नई दिल्ली। आयकर विभाग (IT department) ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। इस जांच में अभी तक 700 करोड़ रूपये की अघोषित आय का पता लगा है, जिसका कर भुगतान के दौरान खुलासा नहीं किया गया था।
बता दें कि आईटी विभाग ने 6 अगस्त को ये छापेमारी की थी। IT विभाग ने तमिलनाडु में बीयर और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के प्रमुख उत्पादकों में से एक के मामले में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा के 55 स्थानों पर तलाशी की गई थी। बता दें कि IMFL कंपनी बीयर और विदेशी शराब बनाती है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रहा है। शुक्रवार को असम में में आयकर विभाग की एक बड़ी टीम ने कई व्यापरियों के अलावा एक चार्टड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने आय से संबंधित के दस्तावेज जब्त किए।
इससे पहले एक अगस्त को राजस्थान के कोटा जिले में आयकर विभाग की शहर के 5 बड़े बिजनेसमैन के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर विभाग की टीम 180 गाड़ियों के साथ पहुंची थी। प्रदेश के 5 नामी कारोबारी समूहों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।
