नगर पंचायत का निराला नगर वार्ड खोल रहा विकास की पोल

By | November 21, 2022

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*टूटी सड़क, पीने का पानी एवं गंदगी से जूझ रहे बार्ड की जनता*

*टूटी सड़कें, बजबजाती नालियां एवं अधूरा नाला खोल रहा विकास कार्यो की पोल*

कानपुर देहात, एक तरफ शासन नगर पंचायतों के विकास के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहा है लेकिन नगर पंचायतों के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के चलते विकास योजनाएं धराशाई नजर आ रही है। इससे नगर पंचायतों में नाली खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सड़क एवं जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग परेशान है। लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है फिर से नगर पंचायतों का चुनाव आने वाला है और मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने परिक्रमा शुरू कर दिए लेकिन पिछले 5 सालों में नगर पंचायतों की तस्वीर में कोई परिवर्तन नहीं हो सका।
रसूलाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निराला नगर मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। वार्ड में करीब 15 सौ के आसपास मतदाता है, लेकिन बात प्रयासों के बावजूद वार्ड में विकास योजनाओं की किरण नहीं पहुंच सकी। नगर पंचायत चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों समेत वार्ड सभासद ने निराला नगर वार्ड का समुचित विकास कराने का भरोसा देकर लोगों को अपने पक्ष में खड़ा करने का प्रयास किया था और इस वार्ड के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव जीतने का मौका दिया। लेकिन निराला नगर वार्ड में आज भी टूटी सड़कें, गंदगी से बजबजाती नालियां अधूरा पड़ा जल निकासी का नाला वार्ड के विकास की पोल खोल रहा है। लेकिन जिम्मेदार पंचायत चुनाव के दौरान वोट लेने के बाद दोबारा वार्ड की तरफ मुड़कर नहीं देखे जिससे इस वार्ड के निवासी पिछले 5 सालों से अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। रिपोर्टर द्वारा ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट लेने धरातल पर पहुंचा तो वहां के हालात अधिक चौंकाने वाले थे टूटी हुई सड़कें, बजबजाती हुई नालियों में खड़ी घास, अधूरा जल निकासी का नाला सड़क के बीच में लगा हैंडपंप वहां की विकास योजनाओं की पोल खोल रहा है। वार्ड के लोगों ने खुलकर हमारे संवाददाता से बात की और अपनी परेशानियों को साझा किया।

*29 करोड़ का बजट निराला नगर बेखबर*
नगर पंचायत के विश्वस्त सूत्रों की माने तो रसूलाबाद नगर पंचायत में विकास के लिए शासन के निर्देश पर 29 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया लेकिन अधिकांश बजट का कागजों में ही खेल हो गया। लेकिन निराला नगर वार्ड में विकास की किरण नहीं पहुंच सकी। इससे निराला नगर वार्ड के निवासी सड़क सुरक्षा एवं जल निकासी के लिए नालो जैसी मूलभूत सुविधाओं से अभी तक वंचित है। निराला नगर के लोगों को यह भी मालूम नहीं कि नगर के विकास के लिए कितनी धनराशि है और कहां खर्च हुई। कस्बे के लोग इसे निराला नगर के साथ दुर्व्यवहार मान रहे हैं हलाकि संभावित चुनाव को लेकर नेताओं ने निराला नगर वार्ड में मतदाताओं की फिर से गणेश परिक्रमा शुरू कर दिए और वार्ड में विकास कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन वार्ड के लोग अब तक अपने को ठगा महसूस ही कर रहे हैं।
निराला नगर निवासी धीरेंद्र सिंह सिसौदिया का कहना है कि नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद से पूरे पांच वर्ष यह वार्ड मूलभूत सुविधाओं से बंचित रहा इस वार्ड की सड़कें बहुत ही खराब है चलना दुश्वार है और वार्ड की नई सड़कें भी नहीं बन सकी पूरे पंचवर्षीय में वार्ड उपेक्षा का शिकार रहा जिससे वार्ड के नागरिक असंतुष्ट है असुविधा रहीं वार्ड के निवासी विपिन पाल का कहना है कि निराला नगर वार्ड कहने में नगर पंचायत का हिस्सा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ग्रामीण अंचल से भी स्थिति बद से बदतर है वार्ड में अभी तक पानी की सप्लाई नहीं आई है हम लोग कई वर्षों से पीने के पानी की सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं वहीं नाले अधूरे पड़े गंदगी से वार्ड बजबजा रहा है इससे नगर पंचायत के निराला नगर की जनता मूलभूत सुविधाओं से बंचित रही और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि निराला नगर वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाना है और लगातार निराला नगर के विकास के लिए मैं प्रयासरत हूं शासन से पैसा आते ही वार्ड चमकने लगेगा कुछ दिन पूर्व भी निराला नगर वार्ड के जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग को बनाया गया है और वार्ड में जल्दी बरातशाला का काम भी कराया जाएगा जर्जर सड़क, वाटर सप्लाई एवं आधे अधूरे नालों, गंदगी एवं मूलभूत सुविधाओं पर चुप्पी साध ली।