MP: अब शादी में बुला सकेंगे अनलिमिटेड मेहमान जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा है

By | February 5, 2022

 समाचार भारती।

ब्यूरो रिपोर्टः आपको बता दें की कोरोना की तीसरी शुरु होते ही सभी राज्य के सरकारो ने शादी- विवाह सहित सभी प्रकार की मांगलिक कार्यों में अतिथियों पर प्रतिबंध ला दी थी, जिसे देखते हुए मध्र्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहन ने भी सभी प्रकार की मांगलिक कार्यों में अतिथियों पर प्रतिबंध लगाई थी, लेकिन आज सीएम चौहान ने अतिथियों पर प्रतिबंध हटा दिए है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। 

मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंध के कारण बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले कई विवाह सम्मेलन स्थगित कर दिए गए। बसंत पंचमी का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2022 को होना है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 4 फरवरी 2022 को प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी दो बार बयान दे चुके हैं कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर कमजोर पड़ गई है। इसी के चलते पिछले दिनों 50% उपस्थिति के साथ कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे।