छत्तीसगढ़ : प्रदूषण रोकने के लिए मोदी सरकार रायपुर को देगी 50 इलेक्ट्रिक बसें

By | August 10, 2019

नई दिल्ली। देश में प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने कई शहरों में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू करने की कवायद तेज कर दी है. केंद्र सरकार ने देश के 64 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें उतारने को मंजूरी दी है. जिनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी शामिल है. प्रदूषण रोकने को मोदी सरकार रायपुर को 50 इलेक्ट्रिक बसें देगी.

सरकार इन शहरों में 5,595 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी. ये बसें शहरों के भीतरी और बाहरी इलाकों में चलाई जाएंगी. रायपुर के अलावा जिन शहरों को इलेक्ट्रिक बसों के लिए चुना गया है, उनमें आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, अमरावती, तिरुपति और ककीनाडा भी शामिल है.

विशाखापट्टनम में 100 बसें, जबकि विजयवाड़ा, अमरावती, तिरुपति और ककीनाडा में 50-50 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. वहीं, असम में 100 बसों और रायपुर में 50 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. रायपुर को इन बसों की सौगात देने के पीछे अब माना जाने लगा है कि मोदी सरकार के एजेंडे में गैर बीजेपी शासित राज्य की राजधानी रायपुर भी शामिल है.

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply