विधायक नीरज बोरा और अपर्णा यादव को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

By | April 8, 2022

विशाल सोनकर,  लखनऊ 

राष्ट्रवाद की भावना होगी तो ही होगा सम्मान- नीरज बोरा, विधायक

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाने को लेकर अलीगंज निवासियों ने नवनिर्वाचित विधायक नीरज बोरा का स्वागत समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर भाजपा नेता अपर्णा यादव को देश की बेटी का सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय महिलाओं ने सम्मानित किया वही अपर्णा सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकारों में तमंचा बनाए जाते थे लेकिन अब कि सरकारों में राफेल लखनऊ की धरती पर बनेंगे जिनसे हम अपने दुश्मनों का सामना करेंगे और सुख शांति और समृद्धि की ओर हम अग्रसारित होंगे और नवरात्रि के पावन पर्व पर शुभकामनाएं भी दी और कहा कि नारी की शक्ति के ही यह सभी रूप है वही अपने संबोधन में विधायक नीरज बोरा ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास की बात के साथ राष्ट्रवाद की भावना रखते हैं और यदि किसी ने भी राष्ट्रवाद का अपमान करने की जरूरत की तो हम उसे भी जड़ से खत्म करने का साहस रखते हैं गुंडे-माफियाओं को उनकी सही जगह दिखाना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवकुमार अग्रवाल (शिव बाबू दाल मिल ) , उमेश चांदना राष्ट्रीय संयोजक, शेलैष मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।