उपचुनाव के बाद भाजपा के दफ्तरों में शिकायतों को सुनेंगे मंत्री

By | May 15, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 31 मई को उपचुनाव जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। तीन जून को नतीजा आ जाएगा और जून माह के पहले हफ्ते से ही सरकार के मंत्रियों की सक्रियता बढ़ जाएगी।

जून माह के पहले हफ्ते में भाजपा के दफ्तरों में जनता दरबार लगेंगे। वे जन शिकायतों की सुनवाई करने जिला व मंडल कार्यालयों तक जाएंगे। सरकार और संगठन के बीच यह नई कदमताल चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के बाद देखने को मिलेगी।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश, जिला व मंडल कार्यालयों में सरकार के सभी मंत्रियों के जनता मिलन कार्यक्रम होंगे। वे प्रदेश पार्टी कार्यालयों के साथ जिला व मंडल कार्यालयों में जाकर जनता की शिकायतों को सुनेंगे। इस दौरान पार्टी गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लाभार्थियों और इस योजना के लिए पात्र लोगों तक पहुंचेगी उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी देगी, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।