ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
कानपुर देहात, माती के इको पार्क में आयोजित कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम की सांस्कृतिक संध्या में बुधवार को रामलीला में धनुष भंग की लीला का मंचन हुआ। सबके प्यारे राम शीर्षक के साथ रामलीला के मंचन में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कानपुर देहात महोत्सव में बुधवार को रामलीला का सजीव मंचन हुआ। इसमें धनुष भंग की लीला में राजा जनक ने सीता के स्वयंवर के लिए शिव धनुष अजगव के खंडन करने वाले के साथ ही सीता के स्वयंवर की घोषणा की। जनकपुरी में आए तमाम राजा महाराजाओं ने धनुष को तोड़ना तो दूर उसे हिला तक न पाए। इस पर निराश राजा जनक वसुंधरा के वीरों से विहीन होने की बात कही। इस पर लक्ष्मण क्रोधित होकर राम की आज्ञा मिलने पर प्रथ्वी को भी गेंद की तरह उठाने की बात कहते हैं अपना आक्रोश प्रकट किया। जिन्हें राम ने अपनी वाणी से शांत कराया, तब शुभ समय जानकर गुरु विश्वामित्र ने राम को धनुष उठाकर खंडित करने का आदेश देते हैं। गुरु को प्रणाम कर राम धनुष को उठा कर उसकी प्रत्यंचा अपने चढ़ाते हैं तभी धनुष खंडित होता है और मिथला नगरी में विवाह का उत्सव शुरु हो जाता है। कलाकारों की लीला ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। वहीं इसके पूर्व देर शाम प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने महोत्सव में पहुंच कर वहां लगाए गए कई विभागों के सहित स्वयं सहायता समूह के तमाम स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर जनपद की महिला समूहों के लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके बनाए उत्पादों को देख उनकी सराहना की। सीडीओ सौम्या पांडेय ने मंत्री को जनपद के बेसन, पेठा,बुकनू से लेकर महिला समूहों की ओर से किए जा रहे कामों की भी विस्तार से जानकारी दी। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य डीएम नेहा जैन राम सीता और लक्ष्मण की आरती उतारकर पूजन किया तथा कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम नेहा जैन, डीडीओ गोरख नाथ भट्ट,एडीएम प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, एसडीएम सिकंदरा डा. पूनम गौतम एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
