मध्यप्रदेश: धांधली और घोटाले के आरोपी को बना दिया वित्त विभाग का प्रभारी

By | August 9, 2019

जबलपुरमध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां धांधली और घोटाला करने वाले को उसके काम में प्रमोशन दिया जाता है। यह सच्चाई रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तैनात डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा की है। इस डिप्टी रजिस्ट्रार पर विश्वविद्यालय की पूर्व कार्यपरिषद सदस्य संगीत जोशी ने परीक्षाओं में धांधली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। जिस पर विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्रा ने कार्रवाई न करके उसको परीक्षा विभाग के साथ ही,स्थापना और वित्त नियंत्रक का चार्ज दे दिया।

ये भी पढ़े: डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा परीक्षाओं में करते हैं धांधली: ईसी मेंबर का आरोप

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ छात्र प्रमुख विवेक सिंह गहरवार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दीपेश मिश्रा को प्रभार से हटाने के लिए आज कुलपति को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन की जानकारी देते हुए प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और धांधली करने के आरोपी दीपेश मिश्रा को वित्त नियंत्रक का प्रभार भी दे दिया गया है, हमारी मांग है कि उसे प्रभारी पद से हटाकर किसी और को प्रभारी बनाया जाए।

यह भी पढ़े: पैसे ले लिए और पास भी नहीं कराया, रादुविवि के रजिस्ट्रार पर महिला ने लगाये गंभीर आरोप

ये भी पढ़े: 

https://samacharbharti.in/state/rani-durgavati-university-administration-appointed-new-guest-faculty-despite-high-court-decision/

Category: Uncategorized

Leave a Reply