रादुविवि: गुणवत्ताहीन प्रयोगशाला निर्माण को लेकर छात्रों ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

By | August 1, 2019

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कुछ महीने पहले प्रयोगशाला निर्माण सहित अन्य कार्य किए गए है। जिसमें भारी अनियमित्ताओं के साथ गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग करने की शिकायत छात्रों ने कुलसचिव कमलेश मिश्रा से की है। छात्रों ने अपने शिकायती ज्ञापन में कहा कि विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किये गए है। जिसकी जांच कराकर तत्काल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाही की जाए।

साथ ही ज्ञापन में प्रो.आर.पी. मिश्रा पर तीन अलग-अलग विभागों का कार्यभार सौपने पर आपत्ति दर्ज की गई है। छात्रों ने आर. पी. मिश्रा पर मेडिकल यूनिवर्सिटी से मूल्यांकन के लिए आयी उत्तरपुस्तिकाओं में भी धांधली के आरोप लगाए है। दिए गए ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि फार्मेसी विभाग में मेरिट सूची के विपरीत मनमाने तरीके से एडमिशन किये गए है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता सोमदत्त यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, विकाश कुमार और पवन पटेल मौजूद थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply