मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

By | November 6, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर,यह प्रतियोगिता आमतौर पर लंबी दौड़ के तौर पर दौड़ी जाती है। मैराथन दौड़ की कुल मानक दूरी 42.195 किलोमीटर (26 मील 385 गज) होती है। यह लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रीन पार्क में मंडलायुक्त राजशेखर द्वारा सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही जिलाधिकारी/ नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर के निर्देशन में कानपुर नगर सिविल डिफेंस के वार्डन की भी सहभागिता उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप रही जिसमे सिविल डिफेंस कानपुर महानगर के डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह, चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा,नोडल ऑफिसर गुलाम नबी,सहायक उप नियंत्रक विमलेश यादव जी पनकी के स्टाफ अफसर कैफ मोहम्मद खान अपनी पनकी के वार्डन्स इसको लेकर प्रातः 5:00 बजे से ही ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच गए और लोगों की मदद करने लगे,पनकी के वारड्रन्स जिसमे प्रमुख रूप से अभिषेक कटियार,ज़ैद मोहम्मद,माशूक खान,मोहम्मद आमिर,रवि आनिंद आदि डिवीजन के साथी मौजूद रहे ।अपने पनकी डिवीजन का नेतृत्व स्टाफ अफसर पनकी डिवीजन कैफ मोहम्मद खान के द्वारा किया गया।