असामयिक वर्षा के उपरांत खेतों में खड़ी फसल का करें प्रबंधन

By | October 13, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कानपुर देहात, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान एवं डॉ विनोद प्रकाश ने संयुक्त रूप से वर्षा के उपरांत खेतों में खड़ी फसलों के प्रबंधन हेतु किसान भाइयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

डॉक्टर खान ने बताया कि किसान भाई खड़ी फसल में यदि पानी भरा हो तो अभिलंब जल निकासी की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्षा के उपरांत सब्जी फसलों में जड़ गलन बीमारी की समस्या आ सकती है तथा धान की फसल में झुलसा एवं जीवाणु झुलसा जैसे रोगों की संभावना है।ऐसी स्थिति में किसान भाई 0.1% कार्बेंडाजिम दवा का छिड़काव अवश्य करें। साथ ही बाजरे की बालियों में कीड़ा लगने की भी प्रबल संभावनाएं हैं।

उन्होंने किसानों को बताया कि कहीं-कहीं पर कीड़े फसल पर देखे गए हैं। जो दानों को खा कर के नष्ट करते हैं। इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल अथवा क्यूनालफास 25 ईसी 1.5 लीटर दवा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव कर दें।जिससे कि फसल की सुरक्षा की जा सके और फसल हानि से बचा जा सके।