ब्यूरो रिपोर्ट :
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद से एक बार फिर से ईवीएम सुर्खियों में आ गया है. ईवीएम को लेकर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. ममता बनर्जी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में वोटों की लूट हुई है.
अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत बढा है. ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधीकारी ने कहा कि उन्हें 2029 के बारे में सोचना चाहिए. 2024 के चुनाव के नतीज़ें साफ हो गए हैं, फिर एक बार मोदी सरकार. इस बार 400 पार. उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। ममता बनर्जी ने विपक्ष से एकजुट होने की भी अपील की. ममता ने कहा कि EVM की लूट हुई है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें EVM मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह तो मशीन का वोट है. साथ ही राकेश टिकैत ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग कर डाली. बता दें कि चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं आने पर विपक्षी दल अक्सर इसका दोष EVM पर मढ़ देते हैं और बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगते हैं. राकेश टिकैत ने भी उसी तर्ज पर बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
वहीं बीजेपी की जीत पर किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अजीबोगरीब बयान दे डाला है. जब उनसे चुनाव में भाजपा की जीत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की जीत नहीं है. जनता ने उन्हें वोट ही नहीं दिया. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दी नहीं और जो हो रहा है उसकी जानकारी नहीं है.
