भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे, शिवराज ने राज्यपाल से की मांग- जल्द कराएं फ्लोर टेस्ट

By | March 16, 2020

भोपाल। सोमवार को फ्लोर टेस्ट ना होने और विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे हैं। भाजपा विधायकों ने राज्यपाल लालजी टंडन को 107 विधायकों के नाम की सूची सौंपी है। इसके साथ ही भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। चौहान ने कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है, ऐसे में उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

भाजपा मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई है। दरअसल राज्यपाल ने सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था। हालांकि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा स्पीकर ने कोरोना वायरस के चलते सदन की कार्यवाही आगामी 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। विधानसभा स्थगित करने के खिलाफ और फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। विधानसभा स्थगित करने के पीछे कोरोना वायरस के आतंक को कारण बताया गया है।

इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सभी लोग संविधान के तहत अपने दायित्व को निभाएं, ताकि मध्य प्रदेश का गौरव बरकरार रहे। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हालांकि सदन में अभी भी फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बना हुआ है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया था।

Category: Uncategorized

Leave a Reply