मध्य प्रदेश में नागरिकता कानून लागू करवाने सड़क पर उतरी BJP, कमलनाथ ने दिया ये जवाब

By | December 17, 2019

भोपाल । संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद अब नागरिकता संशोधन बिल एक कानून की शक्ल ले चुका है. इसे मध्य प्रदेश में लागू करवाने के लिए मंगलवार को बीजेपी नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च किया.

हालांकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था, ‘इतने महत्वपूर्ण विषय पर कानून बनाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बुलाकर चर्चा तक नहीं की. कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मानना है कि देश की संस्कृति व समाज को बांटने वाले व संविधान की मूल भावना के विपरीत किसी भी निर्णय को कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेंगी. CAA पर जो कांग्रेस पार्टी का स्टैंड होगा वही स्टैंड मध्य प्रदेश में भी हमारा होगा’.

ऐसे में जाहिर है मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, इसलिए बीजेपी ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाल कर इसे मध्य प्रदेश में लागू करवाने के लिए प्रदर्शन किया.

मंगलवार को कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत तमाम बीजेपी नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने राजभवन की तरफ पैदल मार्च निकाला. राजभवन में जब राज्यपाल लालजी टंडन नहीं मिले, तो बीजेपी नेताओं ने स्टेट हैंगर जाकर उन्हें ज्ञापन दिया और मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग की.

शिवराज सिहं चौहान बोले- संसद का बनाया कानून है

प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री जी से कहना चाहते हैं कि ये संसद का बनाया हुआ कानून है. आपके घर की खेती नहीं है कि कब बोओगे, कब काटोगे, ये आप तय करो. लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पास हुआ कानून मध्य प्रदेश में लागू करना पड़ेगा. मैं मध्य प्रदेश को जानता हूं यहां इंदौर में और भोपाल में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हो कर पाकिस्तान से कई भाई और बहन आए, जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी हमने ये तय किया था. वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी इनको किसी भी कीमत पर बाहर नहीं निकालेंगे.

शिवराज बोले- देश में आग लगाने की कोशिश

शिवराज ने आगे कहा, ‘उनको नया जीवन दिया है इस कानून ने. मोदी जी और अमित जी का हम आभार प्रकट करते हैं, लेकिन कांग्रेस देश को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है. वो देश में आग लगाने की कोशिश कर रही है. वो वोट बैंक की घटिया राजनीति कर रही है, जबकि पूरा देश जानता है कि ये किसी के खिलाफ नहीं है. मुसलमान भाइयों और बहनों के खिलाफ भी नहीं है लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने के लिए कांग्रेस देश को हिंसा की आग में झोंक रही है. ये प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा और हम देखते है कि मध्य प्रदेश की धरती से कौन पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हमारे भाइयों और बहनों को निकलता है.

उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ जी, ये कानून लागू करना पड़ेगा, नहीं तो संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार खो दोगे. ये कांग्रेस की कोशिश आग लगाने की है. ये साफ है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम भाइयों के खिलाफ इसमें कुछ नहीं है. ये देश के नागरिक हैं, इसी माटी में उन्होंने जन्म लिया है. ये केवल जैसा कि अभी बताया पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हमारे वो भाई बहन जो हिंदू हो, सिख हो, बौद्ध हो, जैन हो, पारसी हो, ईसाई हो जो प्रताड़ना के कारण परेशान हैं उनके लिए है, इसलिए ये राज्य सरकार की भी ड्यूटी है कि ये प्रदेश को संवेदनशील ना होने दें और इस तरह से तनाव को समाप्त करने के लिए कदम उठाएं, इसलिए इस कानून को लागू करना ही पड़ेगा.’

Category: Uncategorized

Leave a Reply