एसएसपी कलानिधि नैथनी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सीओ कैसरबाग के नेतृत्व मे लखनऊ की कैसरबाग पुलिस ने चिकित्सक और सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले मे 4 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। खबर मिली थी की डॉ सुमित गुप्ता को किसी अज्ञात का फोन आया और 30 लाख रुपय की फिरौती मांग की गई, जिसके बाद स्थानिय थाना पर शिकायत दर्ज़ करवाई गई। पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते 24 घन्टे के भीतर चार अभियुत जिनमे शरद कुमार (अन्ने), विशाल शुक्ला, मोहसिन और मो. अलीम को सहादतअली खां थाना कैसरबाग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
अभियुक्तगढो ने व्यापर घाटे के पूर्ति हेतु यू ट्यूब , गूगल के माध्यम से अपराध करने के तरीके का अध्यन कर उससे प्रेरित होकर योजनाबद्ध तरीके से फ़र्ज़ी आईडी से सिम लेकर गूगल के माध्यम से लखनऊ स्थित बड़े डॉक्टरों और ज्वेलर्स के नाम एवं मोबाइल नम्बर याद कर उन्हें जान – माल की धमकी देते हुए 10 से 30 लाख तक की मांग की थी। जब उन्हें रकम यही मिलती तो ऐसीं स्थिति में असलहा खरीदकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिरौती में प्रयुक्त मोबाइल सहित कुल 5 मोबाइल बरामद किये गए।
