लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, एक स्कूटी बरामद

By | April 12, 2022

 

मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट,

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की थाना हजरतगंज पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है जिसके पास से, चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद हुई है.

पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त मध्य जोन के पर्यवेक्षण/निर्देशन में कोतवाली हजरतगंज की पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2022 धारा 379 भादवि0 में अभियुक्त शैलेन्द्र चरन पुत्र दिनेश कुमार निवासी छितवापुर खटकियाना नियर अमन मोटर्स के. के. सी थाना हुसैनगंज लखनऊ उम्र 26 वर्ष को छितवापुर स्थित विकासदीप कामर्शियल बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में चोरी गयी एक्टिवा स्कूटी भी अभियुक्त के पास से बरामद कर अभियोग का अनावरण किया गया।

दिनांक 08.04.2022 को थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा रियाजुद्दीन की प्रिन्स कामप्लेक्स की पार्किंग में Activa up 32 MK 1031 गाड़ी चोरी हो चाने की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 127/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ । मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियुक्त शैलेन्द्र चरन पुत्र दिनेश कुमार निवासी छितवापुर खटकियाना नियर अमन मोटर्स के. के. सी थाना हुसैनगंज लखनऊ उम्र 26 वर्ष को छितवापुर स्थित विकासदीप कामर्शियल बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गयी Activa up 32 MK 1031 को भी अभियुक्त के पास से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा० न्यायालय में पेश किया गया जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. शैलेन्द्र चरन पुत्र दिनेश कुमार निवासी छितवापुर खटकियाना नियर अमन मोटर्स के. के.सी थाना हुसैनगंज लखनऊ उम्र 26 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

1. उ0नि0 श्री अकबर अली, चौकी प्रभारी दक्षिणी, थाना हजरतगंज, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ 2. उ0नि0 श्री धनन्जय सिंह, चौकी प्रभारी उत्तरी, थाना हजरतगंज, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

3. का0 मनीष कुमार, थाना हजरतगंज, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ