नाइजीरिया के विश्वविद्यालय में पढ़ सकेंगे एलयू के छात्र

By | February 8, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र आने वाले दिनों में नाइजीरिया की फेडरल यूनिवर्सिटी में जाकर शोध कर सकेंगे, यहां के शिक्षकों को वहां पढ़ाने का मौका मिलेगा और यही सुविधाएं फेडरल यूनिवर्सिटी के छात्रों व शिक्षकों को लखनऊ विश्वविद्यालय भी देगा।

इसके लिए मंगलवार को दोनों संस्थानों के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण मिशन के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को कुलपति प्रो. अलोक कुमार राय ने फेडरल यूनिवर्सिटी वुकारी नाइजीरिया के साथ एमओयू साइन किया।

एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अकादमिक सहयोग स्थापित किया जाएगा। साथ ही दोनों संस्थानों के बीच शिक्षकों, छात्रों, शोधार्थियों का आदान-प्रदान भी होगा। संस्थाओं में शैक्षिक मटेरियल व शोध तकनीकों का भी आदान प्रदान हो सकता है