खाकीधारी ने जान पर खेलकर बचाई ड्राइवर की जान

By | February 6, 2022

 

लखनऊ

राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर से इलेक्ट्रॉनिक का कीमती सामान लादकर जा रही टाटा मैजिक में एनएच 24 भैसामऊ क्रासिंग बीकेटी में लग गई थी भीषण आग। जिसे देख खाकीधारी ने जान पर खेलकर बचाई टाटा मैजिक गाड़ी के ड्राइवर की जान।

जलती हुई टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर को जान पर खेलकर बचाया दरोगा संतोष सिंह ने अपनी टीम के साथ।

गाड़ी के आग का गोला बनने से मची अफरा-तफरी।

सूचना पर अपनी जान की परवाह न करते हुए बीकेटी थाने में तौनात दरोगा संतोष सिंह, कांस्टेबल फैयाज खान, रिक्रूट कांस्टेबल विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से मैजिक ड्राइवर की बचाई जान।

बीकेटी थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के कार्य को किया सलाम।