जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आंतकी हमले की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने की एडवाइजरी जारी की गई है. बदले हालातों पर चर्चा के लिए सभी दलों ने कश्मीर में आपात बैठक भी बुलाई. वहीं एकाएक कश्मीर में बढ़ी हलचल को देखते हुए स्थानीय लोगों में उहापोह की स्थिति पैदा हो गई है. विदेशी पर्यटकों को भी जगह छोड़ने की सलाह दी गई है, जिसके बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. पर्यटकों को टिकट मिलने में भी दिक्कत हो रही है. इस बीच श्रीनगर में मौजूद विदेशी टूरिस्ट से एनडीटीवी ने भी बातचीत की, जिन्हें वह जगह छोड़ने के लिए कहा गया.
कश्मीर के श्रीनगर में बेल्जियम के विदेशी यात्री ने NDTV से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह हाउसबोट में रुके हुए थे, पुलिसवाले आए और उन्हें जगह छोड़ने के लिए कहा गया. टूरिस्ट ने बताया कि वह घबराए हुए तो नहीं थे, लेकिन असहज महसूस कर रहे थे और लोगों की पेट्रोल-डीजल पंप स्टेशन पर भीड़ लगी हुई थी. यह सब देखकर उन्हें समझ में आया कि कुछ तो गड़बड़ हुई है.
मालूम हो कि शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बात करने के बाद पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रा से संबंधित एडवाइजरी पर सवाल उठाए. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के द्वारा भी एडवाइजरी जारी करके कहा गया है कि राजनीतिक दल अफवाहों पर ध्यान न दें.
