इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार से डॉक्टरों (Doctors) का महाकुंभ शुरू हो गया है, जिसमें देश और दुनिया के मशहूर 7500 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए है. आपको बता दें कि ये सभी बच्चों की बीमारियों के डॉक्टर हैं, जिनके यहां इलाज के लिए लम्बी लाइनें लगती हैं. इंदौर में आयोजित इस पेडीकॉन 2020 का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट (Health Minister Tulsi Silawat) और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने किया. इन सभी के साथ प्राडर विले नामक की गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चा भी मंच पर मौजूद था. इस बच्चे को समारोह में शामिल करने के पीछे उद्देश्य ये है कि लोगों को बच्चों की ऐसी गंभीर बीमारियों के बारे में पता चल सके और वे इसे गंभीरता से लेते हुए इन बच्चों के जीवन को सामान्य बनाने में जागरुकता फैला सकें.
