ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी 10 लाख सीटों की सेल शुरू की है. इसके तहत टिकट बुकिंग की कीमत 999 रुपये से शुरू होगी.
इंडिगो ने एक बयान में बताया कि लिमिटेड पीरियड के लिए शुरू की गई इस सेल में एक तरफ की यात्रा का किराया 999 रुपये से शुरू होगा. इसमें ग्राहक उसके नेटवर्क में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. वहीं मोबाइल वालेट मोबीक्विक के जरिये पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कंपनी 600 रुपये तक यानी 20% तक का कैशबैक भी देगी.
इंडिगो की यह सेल सोमवार यानी तीन सितंबर से शुरू होकर चार दिन यानी छह सितंबर तक चलेगी. इसके तहत यात्री 18 सितंबर 2018 से 30 मार्च 2019 तक यात्रा कर सकते हैं.
कंपनी के मुख्य कर्मशियल ऑफिसर विलियम बोल्टर ने कहा, ‘हमने चार दिन की फेस्टिव सेल शुरू की है. यह तीन से छह सितंबर तक रहेगी. इसमें ग्राहक हमारे पूरे नेटवर्क पर कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. इसमें कीमतें 999 रुपये से शुरू होंगी.’
इस सेल से कंपनी को वर्केबल फंड जुटाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने जुलाई में 12 लाख सीटों की सेल शुरू की थी. इसमें सीटों की पेशकश 1,212 रुपये से शुरू की गई थी
