कोविड टीकाकरण की क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख प्रतिदिन किया जाए: मुख्यमंत्री योगी

By | January 21, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन कराये जाने के भी निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री  आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 25 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इस क्षमता को बढ़ाकर 30 लाख प्रतिदिन किया जाए। जिन जनपदों में टीकाकरण की गति धीमी है उस जनपद में विशेष प्रयास कर टीकाकरण की गति को तेज किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी सप्ताह में प्रदेशव्यापी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाए। कोरोना की पिछली लहर के दौरान घर-घर स्क्रीनिंग के कार्य से संक्रमण नियंत्रण में सहायता मिली थी। इस बार भी ऐसे प्रयास की जरूरत है। प्रदेशव्यापी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग अभियान के तहत निगरानी समितियां/स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें।

संदिग्ध मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों के टेस्ट किये जाएं। अपूर्ण टीकाकवर वाले लोगों की सूची तैयार कर उनका वैक्सीनेशन कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) पूरी तरह सक्रिय हो कर कार्य करें।

प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आई0सी0सी0सी0 में प्रतिदिन नियमित तौर पर बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जाए। लोगों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। होम आइसोलेशन के मरीज, निगरानी समिमियों से संवाद, एम्बुलेंस की आवश्यकता और टेली कन्सल्टेशन के लिए पृथक-पृथक नम्बर जारी किए जाएं।