लखनऊ में रईस जादों को बाइक से स्टंट करना पड़ा भारी

By | April 26, 2022

 

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ

थाना हजरतगंज क्षेत्र से बाइक पर स्टंट करते दिखाई दिए थे स्टंटबाज आधा दर्जन से अधिक बाइकों से निकले थे स्टंटबाज ।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने मामले का संज्ञान लेते हुए करवाया मुकदमा दर्ज।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने रइस जादों को गिरफ्तार करने के लिए गठित किया टीम ।

इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के नेतृत्व में एस एस आई दया शंकर द्विवेदी व एस आई विनय कुमार तिवारी व पुलिस टीम को मिली सफलता ।

पुलिस टीम ने बाइक से स्टंट करने वाली बारा बाइकों समेत कई लोगो को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे ।

थाना हजरतगंज क्षेत्र के लोहिया पथ पर दो पहिया वाहन स्टंट करते दौड़ा रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त होते ही एक्टिव हुई हजरतगंज पुलिस टीम को मिली सफलता ।

12 बाइक समेत पांच को किया गिरफ्तार ।