हरिद्वार में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहीं यह बड़ी बातें,

By | May 5, 2022

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट हरिद्वार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भागीरथी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम, सीएम ने भागीरथी होटल का उद्घाटन किया, उत्तराखंड के सीएम धामी भी कार्यक्रम में मौजूद, परिसंपत्तियों का मामला निपटा लिया गया – सीएम योगी,

20 मिनट में परिसंपत्ति का हल निकल गया- सीएम योगी, लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ- सीएम योगी, अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को दे दिया- सीएम योगी,

भागीरथी होटल यूपी सरकार को मिल चुका है- सीएम योगी, हर भारतीय चारधाम की यात्रा करना चाहता है- सीएम योगी, उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना है – सीएम योगी,

काशी के विकास में साधु-संतों का योगदान- सीएम योगी, यूपी-उत्तराखंड का विवाद 20 मिनट में सुलझा- सीएम योगी, संवाद से विवाद का समाधान निकल सकता है- सीएम योगी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है- सीएम योगी,

तीर्थ स्थलों के विकास के लिए काम कर रहे हैं-सीएम योगी, यूपी उत्तराखंड राज्य अलग लेकिन भावनाएं एक- CM योगी