शाहजहांपुर में जनता ने जानी स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी अहम जानकारियां

By | March 5, 2023

शाहजहांपुर, स्वच्छ भारत मिशन में शहरों को साफ सुथरा रखने के लिए जनता को जागरूक करने का प्रयास करना एक कठिन पहलू था ,लेकिन प्रदेश सरकार की कटिबद्धता के जरिए , जनता धीरे-धीरे जागरूक हो रही है ,यही जागरूकता आज शाहजहांपुर के “किला मार्केट वार्ड” में देखने को मिली l मौका था “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत नुक्कड़ नाटक का l

इस नुक्कड़ नाटक में पहुंचे कलाकारों ने केंद्र और प्रदेश सरकार की मनसा को जनता के सामने रखा l ताकि जनता साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने में अहम रोल अदा कर सके lवार्ड नंबर 1 में धीरे-धीरे माहौल बनता गया और जनता का हुजूम सरकार के संदेश को देखने के लिए तत्पर दिखाई दिया l

कलाकारों ने कूड़े के निस्तारण के प्रति, लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से ,खास अंदाज में नाटक पेश किया, ताकि जनता को आसानी से समझ में आ सके कि ,अपने आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ और साफ सुथरा रखा जा सकता है l