शाहजहांपुर, स्वच्छ भारत मिशन में शहरों को साफ सुथरा रखने के लिए जनता को जागरूक करने का प्रयास करना एक कठिन पहलू था ,लेकिन प्रदेश सरकार की कटिबद्धता के जरिए , जनता धीरे-धीरे जागरूक हो रही है ,यही जागरूकता आज शाहजहांपुर के “किला मार्केट वार्ड” में देखने को मिली l मौका था “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत नुक्कड़ नाटक का l
इस नुक्कड़ नाटक में पहुंचे कलाकारों ने केंद्र और प्रदेश सरकार की मनसा को जनता के सामने रखा l ताकि जनता साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने में अहम रोल अदा कर सके lवार्ड नंबर 1 में धीरे-धीरे माहौल बनता गया और जनता का हुजूम सरकार के संदेश को देखने के लिए तत्पर दिखाई दिया l
कलाकारों ने कूड़े के निस्तारण के प्रति, लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से ,खास अंदाज में नाटक पेश किया, ताकि जनता को आसानी से समझ में आ सके कि ,अपने आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ और साफ सुथरा रखा जा सकता है l
