ब्यूरो रिपोर्ट,
उत्तराखंड में होने वाले चंपावत उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंच गए हैं।
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेता जनसभा स्थल पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची सीएम योगी के रोड शो के दौरान बुलडोजर फिर छाया रहा। जनसभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू किए। सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से मुझे दोबारा देवभूमि की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुल्डोजर चलता है।यूपी में हमने हमेशा अपराध की खबरें सुनी थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसा बुल्डोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं। धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुल्डोजर चलेगा और महाराज के बुल्डोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा।
भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार के कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने चंपावत में डेरा जमा रखा है। योगी के दौरे के बाद प्रचंड जीत पर मुहर लगेगी। प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने भी समर में मोर्चा संभाल लिया है।
