एसआई से इंस्पेक्टर की प्रमोशन प्रकिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

By | February 5, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्य  प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर कार्यवाहक प्रभार/पदोन्नति आगामी आदेश जारी किये जाने पर लगाई रोक।

जस्टिस श्री विजय कुमार शुक्ला की कोर्ट ने रिट पिटीशन की सुनवाई करते हुये पुलिस मुख्यालय की कार्यवाहक प्रभार दिये जाने की कार्यवाही पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर उच्च पद का कार्यभार प्रभार /पदोन्नति आदेश जारी किए गए थे,

जिसमें विधमान वरिष्ठता एवं पात्रता के निर्धारित नियम एवं मापदंडों का पालन ना करते हुए सीधी भर्ती के अपात्र उपनिरीक्षको को पदोन्नती दिये जाने के विरुद्ध विभागीय पदोन्नती के उप निरीक्षको द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में पिटीशने लगाई गई थी जिस की सुनवाई करते मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने लंबित पिटीशन पर अंतिम निर्णय किए जाने तक शासन को आगामी उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर उच्च पद का कार्यभार/पदोन्नति आदेश जारी किए जाने पर रोक लगा दी गई है।