विशाल सोनकर, लखनऊ
श्री राणी सतीजी मंदिर, देवघर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में श्री मंदिर से दिव्य ज्योति यात्रा का स्वागत लखनऊ में दादी भक्तों ने धूमधाम और प्रेम के साथ किया।

श्री दादी जी को छप्पन भोग भी लगाए गए और रात्रि में भण्डारा आयोजित कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। ज्योति यात्रा में आये हुए भक्तों द्वरा भजन भी प्रस्तुत किया गया।
*आयोजक*- श्री दादी जी परिवार मंगल समिति ( रजिं) , लखनऊ
