ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
कानपुर देहात के डेरापुर ब्लाक की तीन ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार द्वारा अपात्रों को आवास आवंटन करने के मामले में, जांच में दोषी पाए जाने के बाद ₹3लाख 90 हजार की रिकवरी राशि जमा करने के निर्देश की अवहेलना करना पीडी ने सचिव के विरुद्ध निलंबन की संस्तुति करते हुए वेतन से धनराशि रिकवरी करने के लिए सीडीओ को पत्र भेजा है इससे अब अपात्रों को आवास आवंटन करने के मामले में खर्च की गई धनराशि सचिव के वेतन से रिकवरी की जाएगी डेरापुर ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव विवेक कुमार अपनी तैनाती की पंचायतों गेंदा मऊ, अंबियापुर, सीठमरा में आठ अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का आवंटन किया गया था मामले की शिकायत होने पर परियोजना निदेशक द्वारा की गई जांच में आठ लोग अपात्र पाए गए थे जिन को दी गई धनराशि की रिकवरी करने का निर्देश दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार द्वारा धनराशि की वापसी नहीं कराई गई इस पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव ने सीडीओ को पत्र लिखकर ग्राम सचिव विवेक कुमार के वेतन से,
आवास आवंटन करने में खर्च की गई धनराशि वसूली कराए जाने का अनुरोध किया गया है सीडियो ने डीडियो को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इससे अपात्र को आवास आवंटन करने के मामले में की गई धन के दुरुपयोग की वसूली सचिव के वेतन से की जाएगी जिला प्रशासन की कड़ी कार्यवाही से ग्राम पंचायत सचिवों में खलबली सी मची हुई है।
