चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार कर रही काम

By | February 9, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

आधुनिक संसाधनों की अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्था

आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार कटिबद्ध : प्रभारी मंत्री

कानपुर देहात, जिला प्रशासन के द्वारा माती ईको पार्क में आयोजित कानपुर देहात महोत्सव में बुधवार को दिन के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोग्यम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आरोग्यं कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए सदैव चिंतित है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कानपुर देहात महोत्सव के दूसरे दिन आरोग्यं स्वास्थ्य मेले के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप जलाकर औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पूरा विश्व संकट की घड़ी से जूझ रहा था उस समय केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने अपने कुशल नेतृत्व से वैक्सीन बनाकर आम जनमानस की जीवन रक्षा की अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया आजादी के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अस्पतालों को आधुनिक सुविधाएं देकर आम जनमानस की स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा आयुष्मान योजना के साथ ही गोल्डन कार्ड लागू कर लोगों का निशुल्क उपचार करने के लिए भाजपा सरकार ने कदम बढ़ाया है। निशुल्क टीकाकरण अभियान, के साथ ही अनेक योजनाओं का संचालन कर आम जनमानस की सेहत व्रत रखने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकारें पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हैं। वही आरोग्यम में स्थानीय नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कोरोना काल को लेकर संगीत नृत्य के की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। वहीं आयुर्वेद विभाग की ओर से योग क्रिया का अदभुद प्रदर्शन कर बच्चों ने सबको आश्चर्य चकित कर दिया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए विभाग की आशाओं ने नसंबदी पर गीत गाकर सबको खूब हंसाया भी। वहीं कठपुतली के जरिए कुष्ठ निवारण का भी संदेश दिया गया । इसके बाद राज्यमंत्री ने विभाग की ओर से योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक पूनम संखवार, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. लिली सिंह, अपर निदेशक डा. सरोज बाला, डीएम नेहा जैन, सीडीओ सौम्या पांडेय, सीएमओ डा. एके सिंहआदि रहे।

*रात में उमड़ रही दर्शकों की भीड़* माती के इको पार्क मैदान में आयोजित कानपुर देहात महोत्सव में दर्शकों की भारी भीड़ बढ़ रही है दिल की अपेक्षा रात के समय में ड्यूटी से निवृत होने के बाद भारी संख्या में दर्शक कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं इससे वहां भारी भीड़ बढ़ने से आयोजकों का उत्साह बढ़ रहा है। वही रात्रि के समय भारी भीड़ होने के कारण पुलिस को भी अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं।