गोरखनाथ मंदिर हमला : ISIS से जुड़ना चाहता था मुर्तजा

By | April 8, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर हमले मामले में मुर्तजा के अब्बा को ATS ने किया तलब, हमले के बाद सीरिया भागने का था प्लान, ISIS से जुड़ना चाहता था मुर्तजा*

♦️ *मुर्तजा शूट ऐंड स्कूट पॉलिसी यानी मारो और भागो की नीति पर काम कर रहा था। गोरखधाम मंदिर पर हमला करने के बाद उसकी नेपाल के रास्ते अफगानिस्तान और सीरिया भागने की तैयारी थी। वह कुख्यात आतंकी अबू हमजा को अपना रोल मॉडल मानता था।*

♦️ *इतना ही नहीं वो पिछले कई सालों से यू-ट्यूब पर सीरिया में चल रही गतिविधियों को देख रहा था। मुर्तजा के साथ उसका दोस्त अब्दुल रहमान भी इसी मॉड्यूल पर काम करता था, जिसे एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।मुर्तजा सीरिया जाना चाहता था और अफगानिस्तान में ISIS के साथ लड़ाई भी करना चाहता था।*