उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया बीजेपी पर बड़ा हमला

By | June 30, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड

उत्तराखंड में भी अब राजनीति गर्म आती जा रही है एक तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अब उथल-पुथल उत्तराखंड में भी नजर आने लगी है विधायकों के बागी होने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।मीडिया को दिए एक बयान में पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी जैसे सांविधानिक संस्थाओं के बल पर विपक्षी नेताओं को धमकाने का काम कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधायकों को सौ-सौ करोड़ रुपये में खरीदा है। महाराष्ट्र से ही ऐसी खबरें आ रही हैं, जो भारतीय राजनीति को शर्मसार करने वाली हैं। भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। देश उसके इस कुचक्र को समझ रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ एजेंटों ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को गिराने के लिए कुचक्र रचा। आने वाले दिनों में उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस गठबंधन के साथ खड़ी है।