पांचवे संतोष चंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स लीग के तीसरे दिन खिलाडियो ने बिखेरे जलवे

By | March 14, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :

12 मार्च से प्रारम्भ पांचवे संतोष चंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स लीग प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन सभी प्रतिभागी ने शानदार प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता में आज सुडुको, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, कैर्रोम बोर्ड, खो-खो जैसे खेलो का आयोजन हुआ जिसमे सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया

इस प्रतियोगिता लीग में सभी खिलाडियों को 4 टीमो (मेजर ध्यानचंद, अरुणिमा सिन्हा, दशरथ मांझी, महाराणा प्रताप) में बांटा गया है

सुडुको का मैच महाराणा प्रताप और अरुणिमा सिन्हा टीम्स के प्रतिभागियों ने खेला बड़ाही दिल्चुस्प और दिमागदार खेल रहा पर समय की मार के कारण खेल को बड़ी तेज़ी से प्रतिभागियों ने पूरा किया

फिर आगे बढ़ते हुए लॉन्ग जम्प में प्रतिभागियों ने ऊँची ऊँची छलांगे लगाकर लगाकर मैदान में अपनी स्फूर्ति के साथ तहल्का मचा दिया पहला स्थान शैलेन्द्र ने हासिल किया दूसरा स्थान कुंदन ने हासिल किया तीसरा स्थान आशीष ने हासिल किया

इसके बाद हाई जम्प में प्रतिभागियों ने लॉन्ग जम्प वालो को पीछे छोर्ते हुए ऊँची छलांगो के साथ मारी बाजी
पहला स्थान शैलेन्द्र ने हासिल किया दूसरा स्थान अनुराग ने हासिल किया और तीसरा स्थान कुंदन ने हांसिल किया

इसके बाद कैर्रोम बोर्ड में रानी हासिल करने के लिए प्रतिभागियों में काफी दिल्चुस्प जंग छिड़ी
पहला स्थान निखिल ने हासिल किया दूसरा स्थान आशीष ने हासिल किया और तीसरा स्थान करन यादव ने हासिल किया

और खो-खो में प्रतिभागियों ने मैदान में मचाया हुर्दंग बड़े ही जोश , हर्ष , और उल्लास के साथ बड़ा ही रोमांचक दांव खेला गया अरुणिमा सिन्हा और मेजर ध्यानचंद के बीच खेला गया और मेजर ध्यानचंद ने बड़े ही रोमांचक तरीके से जीत हासिल की

और इवेंट की समाप्ति बैडमिंटन के बड़े ही दिल्चुस्प मैच के साथ हुई महाराणा प्रताप और दसरथ मांझी के बीच हुई इस दिल्चुस्प जंग में महाराणा प्रताप टीम ने जीत हासिल की और दूसरा खेल अरुणिमा सिन्हा और मेजर ध्यानचंद के बीच के बीच हुआ यहाँ भी प्रतिभागियों ने बिखेरे खूब जलवे और बड़े ही रोमांचक मैच के साथ अरुणिमा सिन्हा ने जीत हासिल की
और इसी के साथ आज के इवेंट्स की सम्पति हुई