लखनऊ
अतिक्रमणकारियों पर हइकोर्ट के आदेश का खौफ साफ नजर आया
हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज चारबाग में जिले के अफसरों के निरीक्षण के पूर्व ही पटरी दुकानदारों को सूचना दे दी गयी ताकि चारबाग़ का सम्पूर्ण इलाका अतिक्रमण मुक्त नज़र आये !
तमाम पटरी दुकानदार और ठेले वालों अपनी दुकाने हाटा चुके है या फिर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क से पीछे कर ली है !अतिक्रमण को लेकर अफसरों का चाबुक चलने की सूचना पर चारबाग में साफ-सफाई नज़र आने लगी
