छत्तीसगढ़ : रोशन मिश्रा की फर्जी एमबीबीएस डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा

By | August 12, 2019

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के सरकारी अस्पताल में छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के बिना ही सरकारी नौकरी पाने वाले डॉक्टर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मध्यप्रदेश से फर्जी सर्टिफिकेट और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एमबीबीएस की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाई।

इस मामले को लेकर रायपुर हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री राकेश गुप्ता को चिट्टी लिखी है। मांग की है कि छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी डॉक्टर को निजी-सरकारी संस्थानों में प्रैक्टिस अलाऊ न की जाए। अगर कोई भी ऐसा कर रहा है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। पत्र में यह भी उल्लेख है कि कई बार छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने सर्कुलर भी जारी किया, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

ऐसा अंदेशा है कि विभाग में कई ऐसे डॉक्टर्स हो सकते हैं, जो फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पर हों? इनकी जांच होनी चाहिए या इन्हें अनिवार्य रूप से मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा जाए। इससे ही स्थिति साफ होगी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply