प्रशिक्षण के लिए जा रही थी EVM, फैली अफवाह राजनीति हुई गर्म

By | March 8, 2022

 

ब्रेकिंग

यूपी चुनाव के सातवें चरण पूरे होने के बाद अब 10 मार्च को नतीजा सामने आ जाएगा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार वापस आ रही है या समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी, इसी बीच ईवीएम को लेकर बहस फिर से शुरू हो चुकी है

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो बातें कहीं उनमें से ईवीएम का मुद्दा सबसे बड़ा रहा उन्होंने कहा की ईवीएम को लेकर फिर से छेड़-छाड़ शुरू हो चुकी है.

उन्होंने कहा अगर वोट दिया है तो वोट को बचाएं, अब तीन दिन ईवीएम को बचाना पड़ेगा
जैसे किसान बैठे, वैसे ही कार्यकर्ताओं को बैठना होगा.लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको आगे आना पड़ेगा.

मगर वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी मिल रही है की प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी, जिसे कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं।
जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।