
(समाचार भारती के लिए एडिटर-इन-चीफ मनीष गुप्ता की रिपोर्ट)
लखनऊ-
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन” के तहत “उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन” की “जिला प्रबंधन इकाई” ने एक महत्वपूर्ण कोशिश की है l जिसके जरिए “स्वयं सहायता समूह” से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार उत्पन्न कराने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हो रहा है lलखनऊ जिले के 8 ब्लॉक में “अवनि”(अवध एसोसिएशन फॉर न्यू इनीशिएटिव) नाम से खाद्य उत्पाद के विक्रय केंद्र स्थापित करना इस योजना का अहम मकसद है l इसी क्रम में काकोरी ब्लाक ,गोसाईगंज ब्लॉक ,मोहनलालगंज ब्लॉक ,बख्शी का तालाब के साथ-साथ “चिनहट ब्लॉक” में भी इस तरह के विक्रय केंद्र स्थापित किए गए हैंl
( मुख्य विकास अधिकारी रिचा केजरीवाल के साथ अन्य अधिकारी वर्ग)
जिनमें “स्वयं सहायता समूह” से जुड़ी महिलाओं द्वारा बने उत्पादों की बिक्री की जा सकेगी lअब आम आदमी को खास चीजें बेहद कम दामों में उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह स्वर्णिम योजना काफी कारगर साबित हो रही है l इन विक्रय केंद्रों में शहद ,देसी घी ,सत्तू ,आटा ,मल्टीग्रेन आटा ,दलिया ,ज्वार बाजरे का आटा और रागी का आटा अहम हैl सरकार की कोशिश है कि इन विक्रय केंद्रों में कार्यरत महिलाओं को सरकारी अनुदान के जरिए स्वावलंबी बनाया जा सके l
चिनहट ब्लॉक के खरगापुर गोमती नगर मंडी में ऐसे ही एक विक्रय केंद्र का उद्घाटन “मुख्य विकास अधिकारी” रिचा केजरीवाल के कर कमलों द्वारा किया गया l इस उद्घाटन समारोह में उपायुक्त सुखराज बंधु ,चिनहट ब्लॉक के BDO के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी रागिनी सिंह और बीएमएम अंकित पांडे और शिवांगी मौजूद रहे lइस विक्रय केंद्र की संचालिका “सुषमा साहू” ने बताया कि सरकार की कोशिशों से आज उन्हें रोजगार मिल सका है और इस तरह के विक्रय केंद्र खुलने से गांव की महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर भी मिल रहे हैं l
जिससे उनके आजीविका का साधन दिन-ब-दिन मजबूती की तरफ आगे बढ़ रहा है lउन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम जनता तक स्वाद, सेहत और शुद्धता उचित दामों में पहुंचाएं ,ताकि बिचौलियों द्वारा किए जा रहे घालमेल से आम जनता को बचाया जा सके और सरकार के इन विक्रय केंद्रों से जनता को सीधे-सीधे जोड़ा जा सके l
(लेखक समाचार भारती के editor-in-chief है)