बाजपेई गांव पहुंचे डीएम-एसपी, पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

By | September 26, 2022

 

*घायल बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं चिकित्सक : डीएम*

लखीमपुर खीरी

सोमवार की सुबह तहसील व ब्लॉक लखीमपुर के ग्राम बाजपेई में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मृत्यु एवं तीन बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलते ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन बाजपेई गांव पहुंचे, जहां अफसरों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ में हैं। डॉक्टरों की निगरानी में घायल बच्चों का समुचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इस दौरान एडीएम संजय सिंह, एएसपी अरुण सिंह, एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, डीपीआरओ सोम्यशील सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे।

इसके बाद डीएम-एसपी ओयल स्थित जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम बाजपेई में कच्ची दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल एडमिट बच्चों के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली। डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ व सीएमएस को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए।