झूला आपूर्ति के भुगतान में जिलाप्रशासन की कार्रवाई तेज

By | March 5, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर देहात की ग्राम पंचायतों में अफसरों के निर्देशों की अवहेलना कर झूला आपूर्ति करने के साथ उनके भुगतान होने पर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद जिलाप्रशासन ने लिया संज्ञान, उप निदेशक पंचायती राज समेत डीएम व सीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र जारी कर जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। वही उप निदेशक पंचायती राज ने कई बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी है।

कानपुर देहात की ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारी के इसारे पर झूला आपूर्ति की गई थी। झूला आपूर्ति के बिल बेचकर पंचायतों से भुगतान करने का दबाव बनाया गया था।

मामले की खबर मीडिया में आने के बाद जिलाधिकारी समेत सीडीओ सौम्या पांडेय व डीपीआरओ नमिता शरण ने केंद्रीय कृत तरीके से झूला खरीदे जाने पर धनराशि भुगतान पर रोक के साथ पंचायती राज नियमावली के आधार पर आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करते हुए जेम पोर्टल से सामग्री खरीदने के निर्देश दिए थे।

लेकिन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के दबाव में जनपद के दो ब्लाकों मैंथा एवं रसूलाबाद की ग्राम पंचायतों में सचिवों ने अफसरों के आदेश हवा में उड़ा दिए और झूला आपूर्ति का भुगतान जय श्री एंटरप्राइजेज एवं सिद्ध बली इंटरप्राइजेज में कर दिया।

इसको उप निदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने संज्ञान लिया। उप निदेशक पंचायती राज ने संज्ञान में लेकर डीपीआरओ कानपुर देहात को पत्र जारी कर ग्राम पंचायतों में खरीदे गए झूला आपूर्ति मामले की जांच के साथ ग्राम पंचायतों की कार्य योजना ,

एस्टीमेट, वित्तीय स्वीकृति ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं अनुमोदन की सूची समेत तकनीकी रिपोर्ट के साथ प्राक्लन रिपोर्ट की एवं एमबी बुक की कॉपी की प्रमाणित प्रति को सहित स्पष्ट जांच आख्या रिपोर्ट मांगी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित सचिवों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

वही सीडीओ सौम्या पांडे ने भी सचिवों द्वारा की गई मनमानी को गंभीरता से लेकर डीपीआरओ से रिपोर्ट तलब की है। डीपीआरओ नमिता शरण ने बताया कि उप निदेशक पंचायती राज समेत सीडीओ व जिलाधिकारी स्तर से जांच रिपोर्ट तलब की गई।

अब तक भुगतान करने वाली पंचायतों की जांच रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जा रही है। वही संबंधित ग्राम सचिव समेत प्रधानों एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जल्द ही कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।