ब्यूरो रिपोर्ट,
सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से पांच सुपर, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की।
कुछ दिन पहले हरिद्वार समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जीआरपी व आरपीएफ पूरी तरह सतर्क है। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर हरिद्वार में जीआरपी व आरपीएफ ने डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई, वहीं कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।
डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी योगेंद्र सिंह ने कहा कि स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। गंगा सभा, अभिसूचना इकाई एवं अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लाखों श्रद्धालु आ सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में आतंकी धमकी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। एसएसपी ने कहा कि मेले में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
