ओवर लोड़ ट्रक व ट्रेक्टर और डम्फर को लेकर जिला प्रशासन सख्त

By | April 14, 2022

 

*रसूलाबाद तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा मिट्टी की खुदाई व ट्रैक्टरों की ओवर लोडिंग करते जेसीबी सहित दो ट्रेक्टरों को पकड़ा*

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद,

कानपुर देहात, रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में बिना परमिशन के मिट्टी की खुदाई मनमाने तरीके से जारी और ओवर लोड ट्रेक्टरों व डंफरो में लगातार हो रही है, और तो और ओवरलोड गाड़ियों से सड़क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो रहे है जिससे आम जनमानस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह की मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त है,

बावजूद इसके मनमाने तरीके से खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द है, तो ऐसे में खनन माफियाओं को न तो प्रशासन का डर और न ही आलाधिकारियों का ख़ौफ़, क्षेत्र में आये दिन मनमाने तरीके से मिट्टी खुदाई का डंका बजता रहता है, तो जनपद के खनन अधिकारी के कानों में जू तक नही रेंगती है,

ऐसे में खनन चरम पर देखने को मिलता रहता है, बीती रात्रि मिट्टी खुदाई का मामला सामने आया है जहां चोरी छिपे स्थानीय लोगों से सांठगांठ करके मिट्टी का अवैध खनन करते मौके से दो ट्रेक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को नायाब तहसीलदार मनोज रावत ने मुखविर की सूचना पर गोपनीय ढंग से घेराबंदी करके पकड़ लिया और इसको संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की बात कही है।

सूत्रों के मुताबिक,पकड़े जाने के भय से खनन माफिया अपने लोगों को जगह जगह पुलिस व तहसील स्तर के अधिकारियों की रखवाली में रहते हैं जब उनकी चौखट पर खनन माफिया सलामी नहीं करते तो उसी क्रम में आज बीती रात्रि को श्याम जी पुत्र मुन्ना लाल पाल निवासी बन्सटी बहरामपुर थाना चौबेपुर रानू पुत्र सूरज प्रसाद औनहा बिना परमीशन अमित राजपूत खनन करा रहे थे जिसकी सूचना नायाब तहसीलदार को मुखबिर के द्वारा दी गई उसको गोपनीय ढंग से पकड़ लिया गया इसके बाद चौकी पुलिस को सूचना दी गयी

और मौके से दो ट्रेक्टर व एक जेसीबी को कोतवाली रसूलाबाद लाकर उसको सीज किया गया वहीं हिरासत में लाये गए उक्क्त लोगो को पुलिस ने छोड़ दिया है, जहां खनन माफिया वाहन छुड़ाने की फिराक में लगे है।