मध्यप्रदेश : दिग्‍विजय सिंह ने कहा- हिम्‍मत है तो चुनाव आयोग हैकर्स को बुलाकर ईवीएम की जांच कराए

By | September 23, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश केपूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को चुनौती दी है। सोमवार को उन्होंने दोट्वीट किए। पहलेट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘क्याचुनाव आयोग में हिम्मत है कि वह बेहतरीन हैकर्स को आमंत्रित करें और ईवीएम मशीन का एक्सेस दें। ताकि हैकर्स यह साबित कर सकें कि चिप लगी हुई कोई भी मशीन टेंपर प्रूफ नहीं है?

दरअसल, इसट्वीट के साथ दिग्विजय सिंह ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया। इसमेंएकवक्ता यह दावा कर रहा है कि चिप लगी हुई कोई भी मशीन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।

दिग्विजय ने अपने दूसरेट्वीट के जरिए चुनाव आयोग को सुझाव दिया है। इसमें उन्होंने कहा है, क्या कम से कम चुनाव आयोग वोट डालने के बाद वोटर को प्रिंटेड वोटर स्लिप दे सकता है, जिसे वोटर डॉप बॉक्स में डाल दें।

Category: Uncategorized

Leave a Reply