रसूलाबाद नगर पंचायत में बिना टेंडर के हो रहे विकास कार्य

By | March 1, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*काम शुरू कराने के बाद अपनाई जा रही टेंडर नीति*

*ईओ मनमानी की शिकायत कमिश्नर तक पहुंची*

*कमिश्नर ने डीएम को जांच के साथ कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

कानपुर देहात, रसूलाबाद कस्बे में तैनात ईओ सुप्रीम कोर्ट एवं शासन के नियमों की अनदेखी कर बिना टेंडर व कोटेशन के सरकारी दुकानों का निर्माण कराकर लाखों का गोलमाल कर रहे हैं वही रोक के बावजूद नवीन कार्यों की बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किए काम करा रहे हैं जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत कमिश्नर से करके टेंडर निरस्त करने के साथ बिना टेंडर कराए गए कार्य की जांच करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अपर आयुक्त ने डीएम को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है ।
रसूलाबाद नगर पंचायत में तैनात ईओ दिनेश कुमार शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष के पद समाप्त होने के बाद से मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में शासन के नियमों की अनदेखी कर नीतिगत निर्णय उसे अलग हटकर मनमाने तरीके से टेंडर निकाल कर काम कराए जा रहे हैं जबकि सुरक्षित भूमि पर बिना टेंडर के ही दुकानों का निर्माण कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।कस्बा रसूलाबाद निवासी अनुराग मिश्रा ने 22 फरवरी को कमिश्नर कानपुर को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। अनुराग मिश्रा ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में कई काम बिना टेंडर व कोटेशन के शुरू करा दिए गए इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी ताक पर रखकर अखबारों में विज्ञप्ति देकर टेण्डर डलवाये जा रहे है, और मनमानी फर्मों में उनका चयन किया जा रहा है, जबकि उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 04-01-2023 के अनुसार निकायों में डीएम की अध्यक्षता में गठित्त कमेटी को निर्देश दिये गये थे कि निकाय में किसी अहम व नीतिगत कार्य अभी न कराये जायें। ईओ द्वारा नौ दुकानों को बिना टेंडर के बनवायी जा रही है । शिकायतकर्ता ने बिना टेंडर से बनवायी जा रही मार्केट को रोके जाने एवं गठित तीन सदस्यीय कमेटी की उपस्थिति में टेंडर रोकने का अनुरोध किया है।
कमिश्नर ने मामले में स्थलीय निरीक्षण एवं जांच करवाकर कार्यवाही की आख्या 03 मार्च तक कार्यालय मे उपलब्ध कराने के निर्देश डीएम को दिए है ।
चर्चा है कि तहसील व थाने की बेसकीमती भूमि नान जेड एल आर की भूमि है। जो कि राजस्व अभिलेखों में पुलिस एवं तहसील प्रबंधन के नाम पर दर्ज है । ईओ द्वारा वहां जबरन रैन बसेरा की आड़ में बिना टेंडर के दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है। नगर पंचायत के पास भूमि का स्वामित्व भी सरकार से प्राप्त नहीं है । ईओ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर बाउंड्री का टेंडर पहले हो चुका था । बाउंड्री बनने के बाद से निर्माण कार्य बंद है । दुकानें बनवाने की बात गलत है। वहां रैन बसेरा बनवाया जाएगा । लेकिन रैन बसेरा के टेंडर के बारे में जानकारी करने पर वह चुप्पी साध गए। इससे अधिशासी अधिकारी की मनमानी की पोल खुल रही है।

*बिना टेंडर के काम कराने में माहिर है ईओ दिनेश शुक्ला*

रसूलाबाद नगर पंचायत में बिना टेंडर के काम कराने के मामले में ईओ दिनेश शुक्ला पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। इसके पहले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान ईओ दिनेश शुक्ला ने बिना टेंडर के शास्त्री नगर वार्ड में अमृत वाटिका, ओपन जिम, तथा इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण कराया था। इसी के साथ थाने परिसर के पीछे गिहार बस्ती में नाला निर्माण, सहित नगर पंचायत के कई वार्डो में बिना टेंडर के विकास कार्य कराए गए थे। जिसको लेकर कई अखबारों ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद कुछ दिन काम रोका गया और फिर टेंडर प्रक्रिया नही अपना कर काम को पूरा करने के बाद धनराशि का आहरण कर लिया गया। इससे अधिशासी अधिकारी के द्वारा पहले काम कृति फर्मों में भुगतान के लिए टेंडर की नीति अपनाई जाती है और धनराशि का आहरण कर लिया जाता है।