रिश्वत मांगने के आरोपी लेखपाल को निलंबित कर शुरू की विभागीय जांच

By | April 11, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर।

खतौली तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी सईद ने लेखपाल कैलाशचंद पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा एक व्हाट्सएप ग्रुप पर इस बातचीत के ऑडियों वायरल करने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।

सईद के अनुसार उसके पिता और ताऊ के बीच पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा था। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर जांच का जिम्मा हल्का लेखपाल को सौंपा गया था। आरोप है कि लेखपाल मामले का निस्तारण करने के बजाए रिश्वत की मांग करके चक्कर कटा रहा था।

आरोप है कि आपसी समझौता होने के बावजूद लेखपाल समझौतानामा मानने की एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। सईद द्वारा रिश्वत मांगने की ऑडिय़ों वायरल होने पर एसडीएम जीत सिंह राय ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि वाट्सएप पर लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी। शिकायत के संज्ञान में रिश्वत मांगने के आरोपी लेखपाल को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है