ब्यूरो रिपोर्ट :
एक्सिस माई इंडिया के कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स नाम के एक हालिया सर्वे में देश के शहरी और ग्रामीण परिवारों द्वारा जरूरी सामानों पर होने वाले खर्चों में वृद्धि देखी गई है.
\वहीं गैर जरूरी सामानों पर होने वाले खर्चों में कमी आई है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी माह में घरेलू उत्पादों, आवश्यक उत्पादों और स्वास्थ्य उत्पादों पर लोगों ने ज्यादा खर्च किया है.
सेंटीमेंट इंडेक्स ने 5 सब-सूचकांकों को मॉनिटर किया है- समग्र घरेलू खर्च, आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं पर खर्च, स्वास्थ्य सेवा पर खर्च, मीडिया कंजब्शन हेबिट और मोबिलिटी ट्रेंड्स.
सेटीमेंट में यह गिरावट पिछले तीन महीनों से जरूरी और गैर-जरूरी दोनों कैटेगरी के सामानों पर होने वाले खर्च में कमी के चलते आई है.
एक्सिस माई इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा, फरवरी में 54% परिवारों के कुल घरेलू खर्च में वृद्धि हुई, जो पिछले महीने की तुलना में 1% की वृद्धि को दर्शाता है. इसमें कहा गया है कि यह वृद्धि पूर्वी भारत के हिस्से में दर्ज की गई है.
व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू सामान जैसे आवश्यक उत्पादों पर खर्च में 43% परिवारों में वृद्धि हुई, जो जनवरी के स्तर के समान है. यह वृद्धि भारत के पश्चिमी भाग में प्रमुख रूप से देखी गई.
हालांकि, आवश्यक वस्तुओं पर खर्च 38% परिवारों के लिए समान रहा.
