5वीं बार 1.30 लाख करोड़ के पार! फरवरी में GST कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपए रहा, एक साल पहले की तुलना में 18% बढ़ा

By | March 2, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट :

फरवरी महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स कलेक्शन 1,33,026 करोड़ रुपए रहा. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में इस बार इसमें 18% की बढ़त आई है. हालांकि, रोजाना कलेक्शन का औसत निकालें तो जनवरी से ज्यादा कलेक्शन रहा है, क्योंकि फरवरी 28 दिन का रहा है जबकि जनवरी 31 दिन का था. जनवरी में हर दिन औसतन कलेक्शन 4,464.32 करोड़ रुपए था, जो फरवरी में बढ़कर 4,750.92 करोड़ रुपए रहा.

फरवरी 2020 की तुलना में इस बार 26% की बढ़त आई है. इसी के साथ GST सेस कलेक्शन भी पहली बार 10 हजार करोड़ रुपए के पार चला गया है. 2017 जुलाई से यह लगातार पांचवीं बार है जब कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है. इसके पहले जनवरी महीने में यह 138,394 करोड़ रुपए था, यानी उसकी तुलना में इसमें 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है.