
लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट
5 हज़ार के इनामिनया वंछित शातिर चोर पर अलीगंज पुलिस ने शिकंजा कस कर भेजा हवालात के पीछे।
लगभग 9 महीने से शातिर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर चल रहा था फरार।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश।
गोविंद राजपूत उर्फ बिल्लू (चिकना) नामक इनामिया शातिर वंछित चोर को अलीगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ दबोच कर भेजा हवालात के पीछे।
डीसीपी नार्थ शालिनी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी।