ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम विकास अधिकारी सुखदेव प्रसाद ने किया बड़ा खेल
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर देहात में आवास योजना के पात्रता चयन में बड़ा खेल
पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को अनुसूचित जाति का दर्शा कर दे दिया आवास योजना का लाभ
कानपुर देहात, मैथा विकासखंड क्षेत्र में आवास आवंटन के सत्यापन में अधिकारियों द्वारा बड़ा खेल जहां पात्र लोग योजना से वंचित रह गए वही आपात्रों को आवास योजनाओं का लाभ दे दिया गया ग्राम पंचायत में पिछड़े वर्ग के लाभार्थी को अनुसूचित वर्ग का दर्शा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है जिससे आवास आवंटन में घपलेवाजी खुलकर सामने आने लगी है। शासन स्तर पर ग्रामीण अंचल में रह रहे आवास विहीन, गरीब निराश्रित व असहाय लोगों को पक्की छत देने के लिए आवास योजना का संचालन कर तीन बार में एक लाख बीस हजार रुपए का सहयोग कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है जिसके लिए ग्रामीण अंचल में खुली बैठकों के बाद पात्रता सूची देखकर स्थलीय सत्यापन किया जाता है जिसके बाद घर की वास्तविक स्थिति देखकर जियो टैग करने के उपरांत झोपड़ी में रहने वाले अथवा आवास विहीन तथा पूर्ण रूप से कच्चे घरों में निवास करने वाले परिवारों का चयन किया जाता है शासन द्वारा अनुसूचित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के लोगों को अलग-अलग रखकर निर्धारित लक्ष्य तय किया जाता है उसी के अनुसार मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर बिठूर गांव में आवास योजना के तहत 2 अनुसूचित वर्ग व दो सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आवास का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत पात्र लाभार्थियों का चयन करना था जिसमें जिम्मेदारों ने अपना खेल कर दिया और अनुसूचित वर्ग की राजकुमारी का नाम पात्रता सूची से काटकर उसकी जगह ओबीसी वर्ग के मुन्नी लाल पुत्र गार्गी को योजना में अनुसूचित जाति वर्ग का दर्शा कर आवास योजना का लाभ दे दिया इसी प्रकार गांव की एक अन्य महिला मीरा पत्नी रामकिशोर दीक्षित परिवार समेत कानपुर शहर में रहकर अपना पक्का मकान बना निवास कर रही है राम जानकी ने बताया कि उनका गांव में भी पक्का मकान बना है उसको भी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है जबकि गांव के पात्र राजजानकी पत्नी देशराज सहित दर्जनों आवास योजना के लिए दर-दर भटक रहे हैं किंतु जिम्मेदार शासन के नियमों को दरकिनार कर घपले बाजी करने में लगे हैं जिससे लाभार्थी आवास योजना का धन निकाल कर सरकारी नियमों व निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है इस बाबत खंड विकास अधिकारी मैथा सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है ग्राम विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

