
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 123 केस सामने आ चुके हैं. केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया. दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है.
केंद्र सरकार ने बताया-क्या उठाए कदम?
स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया कि देश के सारे स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट है, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कम करना होगा. ईरान से 53 भारतीयों का चौथा जत्था आज स्वदेश लौटा है. सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार जैसलमेर में विशेष निगरानी में रखा गया. कोरोना के खतरे को लेकर पीएम ने रविवार को सार्क देशों के नेताओं से बात की, प्रस्तावों पर अमल जल्द ही शुरू किया जाएगा. कोरोना को लेकर विदेश मंत्रालय ने कॉल सेंटर शुरू किया है, इसके जरिए सभी भारतीयों की मदद की जाएगी. कॉल सेंटर 24 घंटे काम करेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश
1. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
2. अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं.
3. बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं.
4. सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें.
5. बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
6. डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें.
7. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें.
8. अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं.
9. खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें.
10. इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें.