विगत पौने दो वर्षों से देश में बेहतरीन तरीके से कोरोना प्रबन्धन, उ0प्र0 ने इसमें अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया: मुख्यमंत्री

By | January 17, 2022

लखनऊ

मुख्यमंत्री ने के0जी0एम0यू0, लखनऊ के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया, अस्पताल मेें उपलब्ध कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की

राज्य ने कोविड संक्रमण की प्रथम दो लहर में कोरोना प्रबन्धन का एक मॉडल प्रस्तुत किया

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट पहले के वैरिएंट की तुलना में काफी कमजोर, यद्यपि इस वैरिएंट में संक्रमण तीव्र, परन्तु यह कम खतरनाक, सावधानी और सतर्कता से इसे नियंत्रित किया जा सकता है

प्रदेश में वर्तमान मंे 01 लाख 03 हजार से अधिक एक्टिव केस, जिसमें 01 लाख 01 हजार से अधिक होम आइसोलेशन में, प्रदेश में 01 प्रतिशत से कम लोग हॉस्पिटल में

लखनऊ में आज करीब 16,300 एक्टिव केस, जिसमें 16,200 मामले होम आइसोलेशन में कुल 128 मामले ऐसे हैं, जो हॉस्पिटल में

हॉस्पिटल में ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज सामान्य वॉर्ड या आइसोलेशन वॉर्ड में, वेंटिलेटर या एच0एफ0एन0सी0 पर बहुत कम लोग हैं, जो यह दिखाता है कि वायरस कमजोर पड़ रहा है, फिर भी सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता

विशेषज्ञों ने माना है कि भारत में बनी वैक्सीन कोविड से बचाव के लिए सबसे अच्छी और प्रभावी

प्रदेश में भी 22 करोड़ 88 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवायी जा चुकी, राज्य में 15 से 17 वर्ष के 51 लाख 37 हजार से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई

60 वर्ष से ऊपर के को-मॉर्बिड तथा हेल्थ वर्कर्स को अब तक 03 लाख 87 हजार प्री-कॉशन डोज उपलब्ध कराई गई

लखनऊ जनपद में फर्स्ट डोज का 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त, सेकेण्ड डोज 72 प्रतिशत से अधिक, थर्ड वेव के प्रभाव को कम करने तथा उसे कमजोर करने में वैक्सीनेशन ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया

प्रदेश में थर्ड वेव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही

प्रत्येक ग्राम पंचायत, प्रत्येक वॉर्ड में निगरानी समितियां काम कर रहीं, डोर-टू-डोर जाकर स्क्रीनिंग, हर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करके मेडिसिन किट, लक्षणयुक्त व्यक्ति का रैपिड रिस्पॉस टीम द्वारा कोविड टेस्ट सम्पन्न कराया जा रहा

निगरानी समितियों एवं आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से कोविड मरीजों की स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही

वर्तमान में प्रदेश के प्रत्येक जनपद ने ऑक्सीजन के सम्बन्ध में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली, राज्य के प्रत्येक जनपद में पर्याप्त मात्रा में पी0एस0ए0 एवं लिक्विड ऑक्सीजन के प्लाण्ट

के0जी0एम0यू0 का कोविड हॉस्पिटल 350 बेड का है, जिसमें 150 बेड वेंटिलेटर युक्त, शेष में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई, यहां पर वर्तमान में कुल 35 मरीज भर्ती

कोरोना महामारी से घबराने एवं भागने की आवश्यकता नहीं, सावधानी और सतर्कता के साथ इस महामारी का सामना किया जा सकता है

मुख्यमंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाएं, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं, वे वैक्सीन जरूर ले लें